Turban | Safa | Pagadi | Fashion trend | शादी के सीज़न में ऐसे चुने पगड़ी | Boldsky

2017-06-23 7

Turban of Safa or Pagadi, whatever you call it is very much in trend. It gives you royal and stylish look at the same time. Watch here some important tips to chose perfect turban for you according to occasion. Watch the video to know more.

पगड़ी हमारी संस्कृति की पहचान मानी जाती है।भारत के हर राज्य में पगड़ी पहनने का अपना स्टाइल है, जिस की वजह से वह भीड़ में भी अलग दिखाई देते हैं। शादी ब्याह जैसे पारम्पारिक समारोह में भी पगड़ी पहनी जाती हैं लेकिन आजकल के मॉडर्न जमाने में अब रुतबे और शान के साथ-साथ पगड़ी को फैशन से जोड़कर भी देखा जाता है। शादी बयाह के मौके पर अलग-अलग कलर, थीम व प्रिंट की टर्बन यानि की पगड़ी ज्यादा पसंद की जा रही है। शेरवानी और धोती कुर्ता के साथ अगर मैचिंग टर्बन बांधी हो लड़कों का रॉयली लुक उभर कर सामने आता है जो हर किसी को अपनी ओर खींचता है। अगर आप भी जल्द ही कोई मैरिज अटैंड करने जा रहे हैं तो आऊटफिट्स के साथ पगड़ी जरूर ट्राई करें यह आपको प्रफैक्ट रॉयल लुक देगी। आइये आज हम आपको बताते हैं की इन दिनों किस किस तरह की पगड़ियां ट्रेंड में हैं ताकि आपको अपने लिए पगड़ी चुनते वक्त कोई भी परेशानी न हो .